A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सड़क निर्माण के ठेकों में लागू होगा आरक्षण! उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है योजना

सड़क निर्माण के ठेकों में लागू होगा आरक्षण! उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है योजना

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सरकार 40 लाख रुपये तक के सड़क निर्माण के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है।

Keshav Prasad Maurya- India TV Hindi Image Source : PTI Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya (File Photo)

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सरकार 40 लाख रुपये तक के सड़क निर्माण के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है। मौर्य ने कर्णावती नदी पर बनने जा रहे पुल का शिलान्यास करते हुए कहा ''सरकार 40 लाख रुपये तक की सड़क निर्माण परियोजना के आबंटन में आरक्षण लागू करने की योजना बना रही है।'' 

उन्होंने कहा कि 21 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के लिये होगा। वहीं दो प्रतिशत कोटा अनुसूचित जनजातियों के लिये, 27 फीसद अन्य पिछड़े वर्गों और 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ी जातियों के लिये आरक्षित होगा। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री का जिम्मा सम्भाल रहे मौर्य ने बताया कि आरक्षण का यह प्रतिशत परियोजनाओं की संख्या पर आधारित होगा। 

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब से लागू किया जायेगा। एपीजे अब्दुल कलाम प्रोत्साहन पत्र की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाओं में शीर्ष-20 छात्रों के घर तक सड़क बनवायेगा। इनका शिलान्यास और उद्घाटन भी छात्र ही करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News