UP: बीजेपी का घोषणापत्र जारी, 24 घंटे बिजली, मुफ्त शिक्षा का वादा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र का नाम 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' रखा गया है।
लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र का नाम 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' रखा गया है। घोषणापत्र की टैगलाइन ‘गुंडामुक्त उत्तर प्रदेश, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश’ रखी गई है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक यूपी में हमारी सरकार नहीं बनेगी तब तक यूपी का विकास नहीं हो सकता। यूपी की जनता को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अगर यूपी का साथ न होता तो केंद्र में हमारी सरकार नहीं बन पाती। यूपी के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है।’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद यह चुनाव होने जा रहा है, हमें भरोसा है कि यूपी की जनता मोदी जी की पूर्ण बहुमत देगी।
बीजेपी के घोषणापत्र की प्रमुख बातें
- बीजेपी सरकार किसानों का कर्जा माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा।
- सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- यूपी में सरकार बनी तो अवैध कत्लखाने बंद किये जाएंगे और यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
- यूपी में बीजेपी सरकार बनी तो अगले पांच साल में श्वेत क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड की स्थापना की जाएगी।
- सरकार बनने के 45 दिनों के अंदर ही सभी फरार अपराधियों को जेल के अंदर डाल दिया जाएगा।
- अगले पांच साल में यूपी में 70 लाख रोजगार और स्वरोजगार पैदा करने का वादा।
- सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त और लड़कों को 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।
- हम 5 साल में यूपी को 24 घंटा बिजली पहुंचाने का वादा।
- अगले पांच सालों में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ का फंड स्थापित किया जाएगा।
- दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का बीमा मुफ्त दिया जाएगा।
- विधवा पेंशन के लिए उम्र सीमा खत्म की जाएगी।
- बीजेपी की सरकार बनने पर हर ब्लॉक में दवाखाने शुरू होंगे, जहां कम दाम में दवाएं मिलेंगी।
- प्रदेश में 25 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे और 6 नए एम्स के अस्पताल भी खुलेंगे।
- बीजेपी की सरकार बनने पर स्वास्थ्य ऐंबुलेंस सेवा का विस्तार किया जाएगा। 15 मिनट में ही ऐंबुलेंस पहुंचेगी।