A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Elections 2017: मतगणना के लिये तैयारी पूरी

UP Elections 2017: मतगणना के लिये तैयारी पूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 403 सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच कल मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 403 विधानसभा सीटों के लिये मतगणना का काम

UP Elections 2017- India TV Hindi Image Source : PTI UP Elections 2017

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 403 सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच कल मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 403 विधानसभा सीटों के लिये मतगणना का काम कल सुबह आठ बजे शुरू होगा। सभी 75 जिलों में वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ-साथ हर मतगणना टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किया जाएगा।

मतगणना केन्द्रों के अंदर और बाहर की सुरक्षा के लिये त्रिस्तरीय बंदोबस्त किये गये हैं। मतगणना केन्द्रों के अंदर केवल केन्द्रीय बलों की ही तैनाती होगी, वहीं केन्द्रों के बाहरी घेरे पर स्थानीय पुलिस तथा अन्य राज्यों के बल तैनात किये जाएंगे। इस दौरान केन्द्रीय बलों के 20 हजार जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा हर मतदान केन्द्र पर एक सीनियर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगा। प्रदेश में कुल 78 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। अमेठी, आजमगढ़ और कुशीनगर में दो-दो मतदान केन्द्र होंगे, जबकि बाकी 72 जिलों में एक-एक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना मना होगा। केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन ले जाना वर्जित होगा। आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि सात चरणों में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान हुआ था।

Latest Uttar Pradesh News