महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनावी प्रचार करने के लिए आज महराजगंज पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह चुनाव गरीबों के हक, भाई-भतीजेवाद से मुक्ति, अपने पराए से भेद मुक्ति का चुनाव है। अखिलेश यादव छह महीने से बोल रहे हैं कि काम बोल रहा है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या काम बोल रहा है, या कारनामें बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है। कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं। यह अखिलेश सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर लिखा है। उनकी वेबसाइट में कहा गया है, उत्तर प्रदेश की हालत सहारा के रेगिस्तान जैसी हो गई है।
क्या कहा पीएम मोदी ने...
- कल उन्होंने (राहुल गांधी) मणिपुर में कहा कि नारियल का जूस निकालकर बेचेंगे। नारियल का पानी होता है, ये कहते हैं उसका जूस होता है
- जब चुनाव का बिगुल बजा तो यूपी को बेहाल करने वाले और कहने वाले, दोनों गले मिल गए
- भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है
- जब जीडीपी के अच्छे आंकड़े आए तो विरोधी कह रहे हैं कि आंकड़े कहां से आए। यह काम और कारनामे की कथा नहीं है
- PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर साधा निशाना कहा, देश ने देख लिया हार्वर्ड आगे है या हार्डवर्क
- पहले विरोधी कहते थे कि आर्थिक विकास हो नहीं रहा। नोटबंदी के बाद कहने लगे कि जब विकास हो रहा था तो नोट क्यों बंद कर दिए
Latest Uttar Pradesh News