A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं: PM नरेंद्र मोदी

अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं: PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नारे ‘काम बोलता है’ पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश का काम नहीं बल्कि कारनामे बोलते हैं।

Narendra Modi | PTI File Photo- India TV Hindi Narendra Modi | PTI File Photo

बदायूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नारे ‘काम बोलता है’ पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश का काम नहीं बल्कि कारनामे बोलते हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि वीवीआईपी जिला होने के बावजूद इस जिले का विकास आज तक नहीं हो पाया है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शनिवार को बदायूं में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘अखिलेश जी कहते हैं कि काम बोलता है। यूपी का बच्चा-बच्चा जानता है कि आपका काम नहीं, आपके कारनामे बोलते हैं।’ PM मोदी ने बदायूं के सांसद धर्मेद्र यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बदायूं के सांसद अखिलेश के कुनबे से ही आते हैं। उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने बदायूं के 495 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम नहीं किया। केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने बदायूं के 495 गांवों में बिजली के खंभे गड़वाने का काम किया। कुनबे वाले तो जीतकर जहां जाना था चले गए। उनको यहां के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

मोदी ने कहा कि हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद संकल्प लिया था कि 1,000 दिनों के भीतर 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा और सरकार ने वह संकल्प पूरा किया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर हो या गांव, कहीं भी किसी भी समय बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, अखिलेश जवाब दें कि गुंडागर्दी को आपने क्यों खुला समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी के थाने ऐसे कारखाने बना दिये गए हैं जहां गुंडागर्दी करने वालों की अदालत लगती है कि किस पर जुल्म करना है और किस पर नहीं। मोदी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर बहन बेटियों की रक्षा के लिए पुलिस में महिला पुलिस की 3 नई बटालियन की बनाई जाएंगी।

मोदी ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि एक टीवी शो में अखिलेश जी ने लोगों से सवाल पूछा कि क्या अच्छे दिन आ गये हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि उत्तर प्रदेश में 5 साल से राज कर रहे हैं, पहले आप बताएं कि आपने अच्छे दिन लाने के लिए क्या किया।’ उन्होंने कहा कि बदायूं कभी मायावती का क्षेत्र रहा तो कभी मुलायम सिंह यादव का, लेकिन किसी को यहां के विकास से मतलब नहीं रहा। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यहां आने का मौका नहीं मिला। यदि मौका मिला होता तो यहां भी परिवर्तन देखने को मिलता।

Latest Uttar Pradesh News