A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Elections 2017: छठे चरण में 49 सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

UP Elections 2017: छठे चरण में 49 सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान आज होगा। मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने

UP Elections 2017- India TV Hindi UP Elections 2017

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गाया है। मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी इन जिलों से मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।

छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल हैं। 49 सीटों के लिए 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 तथा आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,72,46,410 मतदाता करेंगे। इनमें से 9460597 पुरुष, 7784831 महिला व 982 र्थड जेंडर मतदाता हैं। 10820 मतदान केंद्र बनाए गए।

छठे चरण के मतदान के लिए 10820 मतदान केंद्रों पर 17926 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बसपा-नौ, भाजपा-सात, कांग्रेस-चार तथा दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी।

इस चरण में भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें देवरिया के सांसद व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ, आजमगढ़ के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनके अलावा मऊ और गाजीपुर में अंसारी बंधुओं की भी परीक्षा होनी है। छठे चरण में मऊ सीट से जेल में बंद मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके पुत्र अब्बास अंसारी, पनियारा से उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के पूर्व सभापति गणोश पाण्डेय बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर दरियागंज से व पूर्व नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है, जबकि नौतनवा सीट से जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं।

Latest Uttar Pradesh News