A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Election: मायावती दो दिनों में चार जिलों में करेंगी जनसभाएं

UP Election: मायावती दो दिनों में चार जिलों में करेंगी जनसभाएं

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती पार्टी के चुनावी अभियान के तहत जहां शनिवार को जनपद देवरिया व महाराजगंज में जनसभाएं करेगी। वहीं रविवार को उनकी जनसभाएं बलिया व गोरखपुर में होगी।

Mayawati- India TV Hindi Image Source : PTI Mayawati

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती पार्टी के चुनावी अभियान के तहत जहां शनिवार को जनपद देवरिया व महाराजगंज में जनसभाएं करेगी। वहीं रविवार को उनकी जनसभाएं बलिया व गोरखपुर में होगी। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उप्र विधानसभा चुनाव के चार चरणों को बसपा के लिए शुभ संकेत बताने वाली पार्टी मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बाकी बचे तीन चरणों पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है। इसी के तहत मायावती शनिवार 25 फरवरी को छठे चरण की विधानसभा सीटों पर खड़े पार्टी उम्मीदवारों के सामर्थन में रैली करने देवरिया व महाराजगंज जाएंगी। 

पहली चुनावी जनसभा देवरिया जिला में ग्राम-सोन्दा व चकरामचन्द्र में सब्जी मंडी देवरिया के सामने खाली मैदान में आयोजित होगी। जबकि दूसरी चुनावी जनसभा महाराजगंज जिले के आईटीआई कॉलेज, धनेवा में होगी। वहीं रविवार 26 फरवरी को मायावती छठे चरण के ही जिले बलिया व गोरखपुर में जनसभाएं करेंगी। 

बता दें कि बसपा मुखिया मायावती अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फरूखाबाद, आगरा, गाजियाबाद सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, सुल्तानपुर, बस्ती, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर व बहराइच जिले में बड़ी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं।

Latest Uttar Pradesh News