A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 13 DM और 9 SSP का ट्रांसफर किया

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 13 DM और 9 SSP का ट्रांसफर किया

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 13 जिला मजिस्ट्रेटों (DM) और नौ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) के तबादले का आदेश दिया जिनमें लखनउ और अमेठी के अधिकारी शामिल हैं।

Election commission- India TV Hindi Election commission

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 13 जिला मजिस्ट्रेटों (DM) और नौ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) के तबादले का आदेश दिया जिनमें लखनउ और अमेठी के अधिकारी शामिल हैं। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

आयोग को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए आदर्श आचार संहिता की अवधि में अधिकारियों को हटाने का अधिकार होता है। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें लखनउ और अमेठी के डीएम और रायबरेली तथा अमेठी के एसएसपी शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाएगा। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिला मजिस्ट्रेट ही जिले के निर्वाचन अधिकारी होते हैं। 

अलीगढ़, एटा, बरेली, अमरोहा, अमेठी, शाहजहांपुर, बाराबंकी, लखनउ, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती के जिला अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया गया है। बाराबंकी, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, एटा, सहारनपुर, हमीरपुर, अमेठी और आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश दिया गया है। 

Latest Uttar Pradesh News