UP election:अब तक दो चरणों के लिए हुए 579 नामांकन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 579 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में अब तक 469 प्रत्याशियों ने और दूसरे चरण के लिए 130 नामांकन दाखिल हुए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 579 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में अब तक 469 प्रत्याशियों ने और दूसरे चरण के लिए 130 नामांकन दाखिल हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये तथा अब तक 82.06 करोड़ रुपये जब्त किए गए। सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से अब तक कुल 23.64 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित के 670 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
उन्होंने बताया कि वाहन पर लाल, नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत 25,656 प्रकरणों में 1264 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 312 मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 220 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
उन्होंने बताया कि अन्य 37640 मामलों में भी कार्रवाई करते हुए 794 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 37640 मामलों में 2278 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अब तक 14.90 करोड़ रुपये मूल्य की 58500 लीटर देशी विदेशी एवं बियर जब्त की गईी है। आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को 17119 लीटर देशी, 1443 लीटर विदेशी एवं 11 लीटर बियर जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 706382 लाईसेन्सी हथियार जमा कराए गए जिसमें 650 हथियार जब्त करते हुए 533 लाईसेन्स निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक 113 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि 7161 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा मतदान को प्रभावित एवं समस्या पैदा करने वाले 24072 व्यक्तियों की पहचान करते हुए 24032 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।