लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह विधानसभा चुनाव के लिए 191 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके बाद शाम को पार्टी ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची का भी ऐलान कर दिया, जिसमें बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का भी नाम है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
राकेश वर्मा को बहराइच से उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी सूची में जिन लोगों को सपा का टिकट मिला है, उनमें मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद, रुदौली से अब्बास अली जैदी, बीकापुर से आनंद सेन यादव, अयोध्या से पवन पांडेय और गोसाईगंज से अभय सिंह शामिल हैं।
कटेहरी विधानसभा से जयशंकर पांडेय, टांडा से अजीमुल हक पहलवान, जलालपुर से शंखलाल मांझी, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा शामिल हैं। बलहा विधानसभा से वंशीधर बौद्ध, मटेरा से यासर शाह, बहराइच से रुआब सईदा, प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव व कैसरगंज से राकेश वर्मा शामिल हैं। भिंगा सीट से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मोहम्मद रमजान, तुलसीपुर से मोहम्मद मसहूद खां और गैसड़ी से डॉ. एसपी. यादव को सपा ने टिकट दिया है।
इन्हें भी पढ़ें:
Latest Uttar Pradesh News