A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP election 2017: शिवपाल का फिर छलका दर्द, कहा आंतरिक शक्तियों से नहीं लड़ा जा सकता

UP election 2017: शिवपाल का फिर छलका दर्द, कहा आंतरिक शक्तियों से नहीं लड़ा जा सकता

ऐन विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र की लड़ाई ख़त्म होने के बाद हाशिये पर चले गए मुलायम के भाई शिवपाल का दर्द एक बार फिर सामने आया है। उनके गणतंत्र दिवस समारोह

Shivpal- India TV Hindi Shivpal

ऐन विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र की लड़ाई ख़त्म होने के बाद हाशिये पर चले गए मुलायम के भाई शिवपाल का दर्द एक बार फिर सामने आया है। उनके गणतंत्र दिवस समारोह में दिए से लगता है कि पार्टी और परिवार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है।

शिवपाल ने कहा कि बहुत से लोग भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और जहां पर हम लोग भ्रमित होते है वहीं पर नुक्सान भी जो जाता है। उन्होंने कहा कि हमने तो देखा भी है, झेला भी है और आज भी झेल रहे हैं।किसी और ने नहीं बल्कि हमारे लोगों ने भ्रमित करने का काम किया है। हम सरकार बनाने जा रहे थे लेकिन लोगों ने भ्रमित करने का काम किया है।

शिवपाल ने ये भी कहा कि बाहरी शक्तियों से लड़ा जा सकता है लेकिन आंतरिक शक्तियों से नहीं लड़ा जा सकता। पहले भी कहा था की यह धर्मयुद्ध है इसमें जीत हमारी ही होगी। हमने केवल गलत काम करने वालों का विरोध किया है और इसकी शुरआत मैनपुरी के करहल से की थी।

शिवपाल जसवंतनगर से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।  

 

Latest Uttar Pradesh News