नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रत्याशी मनोज गौतम समेत तीन लोगों को भाई और उसके मित्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव में जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने सगे भाई और उसके दोस्त की हत्या करा दी।
पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा सीट से आरएलडी के कैंडिडेट मनोज को लगा कि भाई की हत्या से मिलने वाली जनता की सहानुभूति उसकी चुनावी नैया पार लगा सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने बुधवार को बताया कि सोमवार को खुर्जा मे रालोद के महासचिव जयन्त चौधरी की रैली थी। विनोद और सचिन 6 फरवरी की शाम उस वक्त किडनैप हो गए, जब वे रैली समापन के बाद समर्थकों को वाहन से उनके गांव छोड़ने गये थे।
विनोद और सचिन की लाशें 7 फरवरी की सुबह खुर्जा के अग्रवाल फाटक के पास जंगल में पड़ी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों को किडनैप करके पास के जंगल में ले जाया गया। वहां मनोज गौतम की लाइसेंसी पिस्तौल से दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल मनोज की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की है। इसके अलावा, आरोपियों और मनोज के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी जारी किया है। वहीं, मनोज पुलिस की कहानी को झूठा बता रहा है। वह अपने भाई और उसके दोस्त की हत्या के लिए अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी और बीएसपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर आरोप लगा रहा है।
Latest Uttar Pradesh News