उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए पहले दौर का मतदान अब कुछ ही दिन में होने वाला है और अब सांप्रदायिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील इस राज्य में राजनीतिक दल ऐसे मुद्दे फिर उछालने लगे हैं जिससे वोटों का ध्रुविकरण हो सके। इसी सिलसिले में बीजेपी के विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठा दिया है।
विनय कटियार ने कहा है कि जो लो राम मंदिर नहीं चाहते वे दरअसल अराजक तत्व हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।
अयोध्या के पास फैजाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान कटियार ने कहा कि जैसे बाबरी ढांचे को गिराया गया ठीक उसी तरह ये सरकार मंदिर का निर्माण कराएगी। उन्होंने कहा कि ये तभी मुमकिन होगा जब आप वोट देकर बीजेपी को सत्ता दिलाएंगे।
कटियार ने चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक हैं।
बीजेपी ने यूपी चुनाव में मुजफ्फनगर, कैराना जैसे मुद्दों को भी हवा दी है ताकि वोटरों को गोलबंद किया जा सके। राम मंदिर के अलावा तीन तलाक के मुद्दे को बीजेपी के छोटे-बड़े नेता अलग-अलग ढंग से उठाते रहे हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव के बाद सरकार तलाक पर कोई बड़ा फ़ैसला कर सकती है।
Latest Uttar Pradesh News