A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Election 2017: दूसरे चरण के तहत नामांकन शुरू

UP Election 2017: दूसरे चरण के तहत नामांकन शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। इसके साथ ही राज्य के 11 जिलों की 67 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा।

UP election- India TV Hindi UP election

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। इसके साथ ही राज्य के 11 जिलों की 67 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण के तहत प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 28 जनवरी को की जाएगी। 30 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

टी. वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण के तहत सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान होगा। मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में दूसरे चरण के तहत मतदान संपन्न होगा। 

रामपुर जिले की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक और बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चौनपुर, बरेली, बरेली कैंट में मतदान होगा।बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज में भी दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। 

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर, खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी तथा शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। 

 

Latest Uttar Pradesh News