लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है और अब बस दो चरणों के लिए मतदान रह गया है। एक तरफ जहां सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी मुस्लिम मतदाताओं ख़ासकर महिलाओं को ज़्यादा से ज़्यादा मतदान केंद्रों पर खींचने की कोशिश में लगे है वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन मुस्लिम महिला मतदाताओं की पहचान के लिए महिला पुलिस की तैनाती की मांग की है जो बुर्का पहनकर मतदान केंद्रों पर पहुंचती हैं।
भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में बुर्का पहनकर मतदाता आते हैं और उनकी सही पहचान नहीं हो पाती है इसलिए पहचान नहीं होने से फर्ज़ी मतदान की संभावना बढ़ सकती है। यूपी बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है बीजेपी की इस मांग पर काफी बवाल हो सकता है।
यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं प्रशासनिक कार्य प्रमुख कुलदीप पति त्रिपाठी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस बाबत शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता बुर्का पहनकर मतदान करने आती हैं जिसकी वजह से उनकी सही पहचान करने के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती आवश्यक है ताकि ऐसे मतदाताओं की पहचान हो सके और जिससे फर्जी मतदान की आशंका पूरी तरह से समाप्त हो सके।
इसके अलावा बीजेपी ने चुनाव आयोग से वैसे मतदान केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की भी मांग की है जो अति संवेदनशील हैं। बीजेपी ने मऊ और बलिया को अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में शामिल किया है और अर्धसैनिक बल की मांग की है।
Latest Uttar Pradesh News