उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया। राज्यपाल ने राम नाईक ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार्य कर लिया है।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव में सपा और उसकी सहयोगी को 55 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी 324 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है। मतगणना अभी जारी है।
अखिलेश ने आज शाम को प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा था कि वह हार की समीक्षा के बाद ज़िम्मेदारी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हार के बावजूद कांग्रेस से उनका गठबंधन जारी रहेगा लेकिन जब 2019 लोकसभा चुनाव के बारे में पऊछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अभी बहुत दूर है।
अखिलेश ने कहा कि ''वोट समझाने से नही बहकाने से मिलते हैं।''
Latest Uttar Pradesh News