गाजियाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली बिलों के बकाए के लिए वसूली अभियान शुरू किया है। इस मुहिम की शुरुआत बुधवार को कई गई। बिजली विभाग के अनुसार कंपनी ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2100 से अधिक बिजली कनेक्शन काट दिए हैं।
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि बिजली विभाग के पांच जोन में ऐसे 3400 ग्राहकों की पहचान की गई है जो कि पिछले दो महीने से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 7 दिनों में विभाग ने गाजियाबाद में 2100 ग्राहकों के कनेक्शन काटे हैं। ये वे ग्राहक हैं जिनके बिजली बिल का बकाया 10000 रुपए या उससे अधिक है। बिजली विभाग के अनुसार राज्य सरकार के आदेश के अनुसार बिजली विभाग ने यह सख्त कार्रवाई शुरू की है।
बिजली विभाग के अनुसार बकाया बिल को वसूलने की मुहिम का सकारात्मक लाभ प्राप्त हो रहा है। बिजली विभाग ने ग्राहकों पर बकाए 6 करोड़ रुपए में से 2.25 करोड़ रुपए वसूल लिए हैं। बिजली विभाग के अनुसार बकाया वसूलने की यह मुहिम घरेलू और व्यवसायिक उभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है।
Latest Uttar Pradesh News