लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 3892 नए मरीज मिले हैं और 21 मौत हुई हैं। वहीं वाराणसी में 1417 मामले, 1 मृत्यु; प्रयागराज में 1295 मामले, 15 मृत्यु; कानपुर शहर में 716 केस, 5 मौत; गाजियाबाद में 187 मामले, 1 मौत; गोरखपुर में 474 मामले, 3 मृत्यु और मेरठ में 336 नए मरीज मिले हैं और 1 मौत हुई है। विस्तृत रिपोर्ट के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 81,576 है। कल (11 अप्रैल) प्रदेश में 1,93,379 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 89,000 से ज्यादा सैंपल की जांच RT-PCR के जरिए की गई है। अब तक प्रदेश में 3,69,54,537 सैंपल की जांच की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 72 मरीजों की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि इस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News