A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी बजट 2019: योगी सरकार ने पेश किया सबसे बड़ा बजट, अयोध्‍या, काशी, मथुरा पर फोकस, 5 शहरों में मेट्रो की घोषणा

यूपी बजट 2019: योगी सरकार ने पेश किया सबसे बड़ा बजट, अयोध्‍या, काशी, मथुरा पर फोकस, 5 शहरों में मेट्रो की घोषणा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का तीसरा बजट आ गया है। यह उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 के लिए 4,79,701.10 करोड़ का बजट पेश किया।

<p>UP Budget</p>- India TV Hindi UP Budget

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार का तीसरा बजट आ गया है। यह उत्‍तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। राज्‍य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 के लिए 4,79,701.10 करोड़ का बजट पेश किया। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 12% ज्यादा है। बजट में 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गई हैं। बजट में अयोध्‍या सहित यूपी के प्रमुख तीर्थस्‍थलों के लिए बड़े आवंटन की घोषणा की गई है। इसके अलावा महिलाओं, किसानों के साथ ही बजट में गावंश का भी ख्‍याल रखा गया है। बजट में पांच शहरोंं में मेट्राेे प्रोजेक्‍ट शरू करने की घोषणा की गई है। ​गोरखपुर वाराणसी मेरठ प्रयागराज और झांसी में मेट्रो शुरू करने के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 

चमकेंगे अयोध्‍या, मथुरा, काशी 

बजट में राज्‍य के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्‍थलों में बड़ी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की गई है। अयोध्‍या के लिए 101 करोड़, काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर के लिए 207 करोड, ब्रज तीर्थ के लिए 125 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इसके अलावा राज्‍य में सार्वजनिक रामलीला मैदानों के लिए बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए भी बजट तय किया गया है। 

किसानों के लिए इंश्‍योरेंस योजना

योगी के बजट में किसानों के लिए भी खास प्रावधान किए गए हैं। बजट में नेशनल क्रॉप इंश्‍योरेंस के लिए 450 करोड़ की रकम तय की गई है। राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। 

ये हैं बजट की प्रमुख घोषणाएं

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1194 करोड़
  • बुंदेलखंड एक्प्रेस वे के लिए 1000 करोड़
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ डिफेंस कोरोडोर के लिए 500 करोड़
  • आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए 100 करोड़
  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए 250 करोड़
  • मुख्यमंत्री  स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़
  • गोरखपुर वाराणसी मेरठ प्रयागराज और झांसी में मेट्रो शुरू करने के लिए 150 करोड़
  • क्लास वन से 8 तक के लिए छात्र छात्राओं को एक जोड़ी जूता 2 जोड़ी मोजा एक स्वेटर देने के लिए 300 करोड़
  • सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म के लिए 40 करोड़ स्कूल बैग के लिए 110 करोड़
  • गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरु श्री गोरक्ष नाथ शोध पीठ के लिए 63 लाख
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में अटल अनुशासन पीठ की स्थापना के लिए  2 करोड़
  • कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़
  • अयोध्या के पर्यटन स्थलों के लिए 101 करोड़
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 207 करोड़
  • ब्रज तीर्थ के लिए 125 करोड़
  • मथुरा वृन्दावन के बीच मे ऑडिटोरीयम 8 करोड़ 38 लाख 
  • सार्वजनिक रामलीला मैदानों में बाउंडरी बनाने के लिए 5 करोड़
  • वृन्दावन शोध संस्थान के लिए 1 करोड़ 
  • काशी हिन्द विश्विद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 16 करोड़ ।।
  • कानून व्यवस्था के लिये 2204 करोड़
  • बंद पड़ी सरकारी चीनी मिलों को चलाने के लिए 50 करोड़
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़ 
  • नेशनल क्रॉप इंश्यूरेंस प्रोग्राम के लिए 450 करोड़ 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला बनाने के लिए 247 करोड़ 60 लाख रुपये 
  • शहरों में गौशाला में कान्हा बेसहारा पशु आश्रय योजना के लिए 200 करोड़ 
  • काजी हाऊस बनाने और मरम्मत के लिए 20 करोड़ 
  • मथुरा में नई डेयरी बनाने के लिए 56 करोड़
  • गाँवो में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 6240 करोड़ 
  • राष्ट्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 3488 करोड़ 
  • ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 429 करोड़ 
  • गाँव मे स्वच्छ भारत मिशन के लिए 600 करोड़

Latest Uttar Pradesh News