A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: बारातियों से विवाद के बाद दुल्हन का चाचा कुएं में कूदा, हुई मौत

UP: बारातियों से विवाद के बाद दुल्हन का चाचा कुएं में कूदा, हुई मौत

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के उमरी कस्बे में सोमवार रात बारातियों से विवाद होने पर दुल्हन के चाचा ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

जालौन: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के उमरी कस्बे में सोमवार रात बारातियों से विवाद होने पर दुल्हन के चाचा ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उमरी पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा, "सोमवार रात कंजौसा मुहल्ले में संतोष दोहरे की बेटी रंजना की शादी हो रही थी। इसी दौरान संतोष के चचेरे भाई महेंद्र (35) और बारातियों में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद महेंद्र ने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा दी।"

उन्होंने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र को कुएं से निकलवाकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।"

सिंह ने कहा, "इस संबंध अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए बाध्य करने की आईपीसी की धारा-306 के तहत एक मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।"

 

Latest Uttar Pradesh News