बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर नैनीताल मार्ग पर बसे कस्बे शेरकोट के खो बैराज में नदी से प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए हैं। शेरकोट पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि दोनों की पहचान शहजादपुर गांव के पंकज (23) और शिवानी(20) के तौर पर हुई है। दोनों दलित हैं और 31 दिसंबर से लापता थे। अभी तक इस प्रेमी युगल की हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है।
शेरकोट पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम खो बैराज पर पुल के नीचे 2 शव बहते देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद शवों को बाहर निकाला गया। दोनों ही शवों के हाथों को दुपट्टे से बांधा गया था। पुलिस ने बताया कि पंकज के खिलाफ शिवानी को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट्स के मुतबाकि, ये दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।
पुलिस के मुताबिक, यह झूठी शान के लिए की गई हत्या का मामला हो सकता है। हालांकि शादी न होने की वजह से युवक-युवती के आत्महत्या करने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। SP प्रभाकर चौधरी के अनुसार प्रारम्भिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन आगे जांच में ही सही तथ्य सामने आ पाएंगे।
Latest Uttar Pradesh News