A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश शख्स ने गर्लफ्रेंड के पिता को पीट-पीट कर मार डाला, बेटी की शादी करवाने से किया था इनकार

शख्स ने गर्लफ्रेंड के पिता को पीट-पीट कर मार डाला, बेटी की शादी करवाने से किया था इनकार

उत्तर प्रदेश के बरेली में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी उससे करने से इनकार कर दिया था।

<p>शख्स ने गर्लफ्रेंड...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE शख्स ने गर्लफ्रेंड के पिता को पीट-पीट कर मार डाला, बेटी की शादी करवाने से किया था इनकार

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी उससे करने से इनकार कर दिया था। यह घटना बरेली जिले के शाही इलाके में हुई और आरोपी श्रीपाल पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राज कुमार अग्रवाल के अनुसार, शव घर से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी उसकी बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उसने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद श्रीपाल ने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी फरार है। हम उसे जल्द गिरफ्तार करेंगे।''

मृतक के छोटे भाई ने कहा, मेरा भाई अपनी बेटी के लिए एक उपयुक्त लड़के की तलाश में था। हमारा परिवार श्रीपाल को जानता था। शनिवार की रात को, वह शराब की बोतल लेकर हमारे घर आया और मेरे भाई को पीने के लिए कहा।''

नशे की हालत में, श्रीपाल ने मेरे भाई से उसकी बेटी का हाथ मांगा। मेरे भाई ने मना कर दिया और उसे तुरंत जाने के लिए कहा। श्रीपाल ने पहले लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश की और फिर मेरे भाई को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया।

Latest Uttar Pradesh News