A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी चुनाव: बीजेपी ने EC से की मांग, बुर्कानशीं वोटर्स की हो चेकिंग

यूपी चुनाव: बीजेपी ने EC से की मांग, बुर्कानशीं वोटर्स की हो चेकिंग

उत्तर प्रदेश में होने वाले छठे और सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखकर एक खास दरख्वास्त की है।

UP Election | PTI Photo- India TV Hindi UP Election | PTI Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले छठे और सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखकर एक खास दरख्वास्त की है। इस चिट्ठी में चुनाव आयोग से मांग की गई है कि वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती हो ताकि बुर्का पहनी महिलाओं के वोटर आईडी की जांच की जा सके। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मीडिया में बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे की ओर से एक प्रेस रिलीज भी सामने आई है जिसमें बुर्कानशीं महिलाओं के वोटर आईडी की चेकिंग के लिए महिला पुलिसकर्मियों के अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती मांग की गई है। बीजेपी का कहना है कि चुनावों में बड़ी संख्या में महिला मतदाता बुर्का पहनकर मतदान करने आती हैं, ऐसे में उनकी सही पहचान करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करना जरूरी है। 

Letter

पार्टी का कहना है कि पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से फर्जी मतदान में कमी आ सकती है। बीजेपी ने इस चिट्ठी में मऊ और बलिया के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजते हुए कहा है कि इन इलाकों में बिना अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति के निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।

Latest Uttar Pradesh News