उन्नाव। उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद देश में गुस्से का माहौल है। शनिवार को जब यूपी सरकार के दो मंत्रियों के साथ स्थानीय सांसद साक्षी महाराज रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे तो वो मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीड़ित परिवार जो भी जांच चाहेगा, हम करेंगे। पीड़िता ने जो नाम लिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह राजनीति का विषय नहीं है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच साक्षी महाराज ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन में हूं। मैं संसद में भी इसके बारे में मुखर रहा हूं। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्नाव का नाम बदनाम किया गया है।
प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवार से की मुलाकात
आपको बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार पर पिछले एक साल से जुल्म करने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा, ''आरोपियों ने परिवार को पूरी तरह प्रताड़ित किया। बच्ची को धमकाया गया कि स्कूल से तुम्हारा नाम कटवा देंगे। उसके पिता जी को मारा पीटा गया। जून में उनकी खेती जला दी। उसके बाद यह सब कुछ हुआ है।''
पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस महासचिव ने पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों का बचाव किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैंने सुना है कि यह भाजपा से जुड़े हुए प्रधान हैं। हो सकता है कि उनका किसी तरह से बचाव किया गया हो। पहले भी हमने देखा है कि बड़े-बड़े आरोपी रहे हैं, जिनकी रक्षा की गयी है।'' उन्होंने कहा, ''मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि हर रोज यह मामले हो रहे हैं। इसको राजनीतिक मामला न बनाते हुए प्रशासन को यह ध्यान देना होगा कि ऐसी घटनाएं रोज-रोज क्यों हो रही हैं।''
योगी के यूपी में महिलाओं के लिए जगह नहीं- प्रियंका
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं है। मुझे तो लगता है कि उन्होंने जो उत्तर प्रदेश बनाया है उसमें महिलाओं के लिये जगह नहीं है।'' गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कथित बलात्कार पीड़िता को बृहस्पतिवार की तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी युवती को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई।
Latest Uttar Pradesh News