A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी के एटा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 2 की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

यूपी के एटा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 2 की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के एटा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाइवे पर निर्माणाधीन पुल के चार गार्डर शाम को अचानक भरभरा कर गिर गए। इससे निर्माण कार्य में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकअप सहित 4 वाहन दब गए।

<p>यूपी के एटा में बड़ा...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV यूपी के एटा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरा

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाइवे पर निर्माणाधीन पुल के चार गार्डर शाम को अचानक भरभरा कर गिर गए। इससे निर्माण कार्य में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकअप सहित 4 वाहन दब गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान यहां दबे मैक्स पिकअप से दो शवों को निकाला गया है। तीन घायलों को निकाला गया है, इनमें से दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। अभी भी कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि थाना मलावन क्षेत्र के गांव छछैना में निर्माणाधीन हाइवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए।

 

 

Latest Uttar Pradesh News