बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मामूली विवाद को लेकर 2 समुदाय आपस में भिड़ गए, जिसमें एक शख्स की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बलिया के सिकंदरपुर की है। यहां दो समुदायों के लोगों के बीच हुए संघर्ष में एक बुजुर्ग शख्स की मृत्यु हो गई तथा 4 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि शनिवार शाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में सोनू चौरसिया और जमशेद के बीच मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
साथियों के साथ सोनू के घर पहुंचा जमशेद
आरोप है कि इस घटना के बाद जमशेद अपने साथियों के साथ सोनू के घर पहुंचा और हमला कर दिया। जमशेद और उसके साथियों के हमले में सोनू समेत 5 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रामधारी चौरसिया (75) को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सोनू की शिकायत पर सिकन्दरपुर थाने में भारतीय दंड विधान की हत्या, अपशब्द देने और मारपीट के आरोप की धारा में 7 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज हुआ है।
गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में जमशेद, बिलाल, जावेद, शमशुल, हैदर और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है। बहरहाल, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के मद्देनजर गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। (भाषा)
Latest Uttar Pradesh News