नई दिल्ली: तृणमूल सांसदों का दल कल सोनभद्र का दौरा करेगा जहां जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में 10 लोगों की हत्या हुई थी। तृणमूल कांग्रेस सांसदों का दल सोनभद्र के उम्भा गांव का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मिलेगा। इससे पहले आज कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में घायलों का हालचाल लिया और सोनभद्र की ओर रवाना हुईं।
इससे पहले कि वह वहां पहुंच पातीं, यूपी पुलिस ने मीरजापुर की नारायणपुर पुलिस चौकी के पास उन्हें रोक लिया। यहां से प्रियंका को एसडीएम की गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। इस कार्रवाई से तैश में आईं प्रियंका ने कहा कि पुलिस मुझे जबरन मीरजापुर जाने से रोक रही है। वहीं, सोनभद्र में बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है।
पुलिस द्वारा सोनभद्र जाने से रोके जाने पर बुरी तरह बिफरी प्रियंका ने सड़क पर ही धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को मुझे सोनभद्र जाने से रोकने के लिए कोई आदेश नहीं मिला है। प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें कहा लेकर जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको हिरासत में लिया गया है तो उन्होंने कहा, ‘हां, लेकिन मुझे कहां ले जाया जा रहा है मुझे पता नहीं है।
Latest Uttar Pradesh News