A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी फल-सब्जी की दुकानें, किराना की दुकान का समय शाम 4 बजे तक

गाजियाबाद में दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी फल-सब्जी की दुकानें, किराना की दुकान का समय शाम 4 बजे तक

गाजियाबाद में लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने फल, सब्जी, ग्रोसरी और किराना की दुकानों के समय में परिवर्तन किया है। उन्होंने राशन की दुकानों को खोलने की समय सीमा तय की है।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने फल, सब्जी, ग्रोसरी और किराना की दुकानों के समय में परिवर्तन किया है। उन्होंने राशन की दुकानों को खोलने की समय सीमा तय की है। जिले में अब दोपहर 2 बजे तक ही सब्जी मंडी और फल की दुकान खुलेगी। किराना की दुकान शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी उसके बाद सभी दुकानें बंद रहेंगी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि जिले में लॉकडाउन का पूर्णत: अनुपालन हो और लोग अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें। यह आदेश कल से लागू होगा।

 

Latest Uttar Pradesh News