उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली है। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है और इन घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान खुर्द गांव निवासी हरिकिशन, लीलावती और पंडितपुरा गांव निवासी रेनू चौहान के रूप में हुई है।
दरअसल, पुलिस ने बताया खुर्द गांव निवासी हरिकिशन अपनी पत्नी लीलावती के साथ अपने पशुओं को चराने गये थे। जिस दौरान वह और उसकी पत्नी लीलावती बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गये और दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना में सराय लखन थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में पशुओं को चारा डाल रही रेनू चौहान (35) चौहान की बिजली गिरने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जावेद अंसारी परिजनों के घर पहुंचे। जावेद ने आश्वासन दिया कि परिजनों को सरकार की ओर से जो सहायता राशि संभव होगी वो दिलाई जाएगी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। इसे पहले ऐसा मामला कुछ दिन पहने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सामने आया था और कल ही पूर्वांचल में आकाशीय बिजली से 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Latest Uttar Pradesh News