उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से पहुंचे जमातियों के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में आज तीन और जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 50 पर पहुंच गई है। बता दें कि जमात से जुड़े जिस पहले शख्स की कश्मीर में मौत हुई थी वह भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से मेरठ और सहारनपुर होते हुए ही कश्मीर गया था।
मेरठ के प्रशासन के अनुसार जिले में 3 और जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है, मेरठ में कोरोना पाजिटिव का आंकडा 50 पहुँचा गया है। यहां की जली कोठी दरी वाली मस्जिद में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों के हैं साथी। बता दें कि जली कोठी इलाके में 6 केस मिलने से हड़कंप मच गया था। ये लोग तब्लीगी जमात से कुछ दिन पहले मेरठ पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि ये जमाती महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि, जली कोठी को चारों तरफ से पुलिस ने सील किया है। मेरठ में 50 में से 9 कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं कुछ दिन पहले 1 बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
Latest Uttar Pradesh News