प्रयागराज: जिले के कीडगंज थाना अंतर्गत मनकामेश्वर मंदिर के पास सोमवार को यमुना नदी में नाव पलटने की घटना में मृतकों की संख्या मंगलवार को 6 पर पहुंच गई। हादसे के वक्त नाव में मौजूद दो लोग अब भी लापता हैं। जिन्हें जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोर तलाश कर रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुकीर्ति माधव ने बताया कि रातभर चले तलाश अभियान में देर रात करीब ढाई बजे दो शव निकाले गए जबकि एक शव तड़के 4:30 बजे बरामद हुआ। इनकी पहचान 72 वर्षीय दिगंबर, 70 वर्षीय भोजराज और 50 वर्षीय बालाजी के रूप में हुई है। माधव ने बताया कि दो लोग- 40 वर्षीय रमाकांत और 55 वर्षीय देवीदास अब भी लापता हैं और एनडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर तलाश अभियान में लगे हैं।
बता दें है कि सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे हुई इस घटना में तीन महिलाओं के शव देर शाम बरामद कर लिए गए थे जबकि पांच लोग लापता थे। नाव पर कुल 14 लोग सवार थे जिनमें एक नाविक और एक स्थानीय पंडा भी शामिल थे। इस घटना में छह लोगों को बचा लिया गया था और एसआरएन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
Latest Uttar Pradesh News