मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में इनमें से दो मरीज संक्रमित नहीं पाए गए जबकि एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.सी गुप्ता ने पृथक वार्ड में भर्ती तीन मरीजों की शनिवार को मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें एक लड़की और एक युवक जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाए गए जबकि केसरगंज का एक मरीज रविवार को आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया।
मृतक के परिजन द्वारा लापरवाही के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है।’’ उन्होंने बताया कि 134 नमूनों की जांच की गई जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया, अगर ऐसे ही हालात रहे तो मेरठ बहुत जल्द कोरोना वायरस से मुक्त हो सकता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में इमलियान निवासी एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मेरठ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 89 हो गई है।
Latest Uttar Pradesh News