A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश देश पर आपातकाल थोपने वाले लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

देश पर आपातकाल थोपने वाले लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आपातकाल के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर हमला बोला...

UP CM Yogi Adityanath | PTI File- India TV Hindi UP CM Yogi Adityanath | PTI File

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आपातकाल के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर हमला बोला। योगी ने कहा कि वे लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं जिन्होंने कभी देश पर आपातकाल थोप दिया था। मुख्यमंत्री ने गन्ना संस्थान के प्रेक्षागृह में संस्कार भारती की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इस देश के अंदर किस प्रकार की स्थितियां हैं, आज तो आपातकाल थोपने वाले लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है वह सदाचार का प्रवचन कर रहा, जो जितना बड़ा जातिवादी है, वह सामाजिक न्याय की बात कर रहा और जो जितना बड़ा सांप्रदायिक है वह मानवतावादी होने का प्रवचन कर रहा है। इन विरोधाभासी स्थितियों का जवाब देने की तैयारी करनी होगी अन्यथा हम भी इसके भुक्तभोगी होंगे।’ उन्होंने कहा कि हमने संस्कार भारती से अनुरोध किया है कि कुंभ को कला कुंभ बनाए। योगी ने कहा कि राष्ट्र बिना संस्कृति बिना संस्कार के नहीं हो सकती, केवल नाच गाना ही कला नहीं है उसमें निहित संस्कार भी महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाहाबाद के कुंभ में 12 से 15 करोड़ लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के 192 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी है ऐसे में कला के सभी पक्ष भी वहां प्रदर्शित होने चाहिए, जिससे उनकी ख्याति दुनिया में फैल सके। योगी ने कहा कि देश-प्रदेश के विभिन्न बोर्ड क्या शिक्षा दे रहे थे और क्यों दे रहे थे सबको पता है, राष्ट्रगीत गाने का सबको अवसर मिला है लेकिन इसे गाने की परंपरा बनाए रखने में विद्या भारती का अहम योगदान है।

Latest Uttar Pradesh News