A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश चोर को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, खुशी से आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल लेकर भागा साथी

चोर को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, खुशी से आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल लेकर भागा साथी

उत्तर प्रदेश में चोरी से जुड़ा एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक चोर को जब चोरी में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिल गया तो उसे खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया।

<p>चोर को मिला उम्मीद से...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE चोर को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, खुशी से आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल लेकर भागा साथी

बिजनौर (उप्र): उत्तर प्रदेश में चोरी से जुड़ा एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक चोर को जब चोरी में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिल गया तो उसे खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। इसके चलते लूटे गए पैसे की ज्यादातर रकम बाद में उसके इलाज में ही खर्च हो गई। असल में चोर को 40-50 हजार की नगदी होने की ही उम्मीद थी, लेकिन उस बैग में लाखों रुपये थे, फिर क्या था एक चोर को वहीं पर हार्ट अटैक पड़ गया। हालत बिगड़ने पर साथी ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चोरी की रकम से उसका इलाज हुआ।

बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब कोतवाली देहात क्षेत्र में पिछले महीने हुई चोरी के सिलसिले में 2 चोरों में से 1 को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने सारी बात बताई।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्म वीर सिंह ने कहा कि 16 और 17 फरवरी की रात को 2 चोर नवाब हैदर नाम के व्यक्ति के सार्वजनिक सेवा केंद्र में घुस गए और वहां चोरी की। हैदर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सेंटर से 7 लाख रुपये से ज्यादा चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बुधवार को पुलिस ने नगीना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले अलीपुर से 2 आरोपियों -- नौशाद और एजाज को गिरफ्तार कर यह मामला सुलझाया।

Latest Uttar Pradesh News