बांदा जिला पंचायत द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ, सिटी) आलोक मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि जिला पंचायत द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा की तहरीर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर.के.गुप्ता, शिक्षकों प्रशांत यादव और शैलेन्द्र अवस्थी के खिलाफ बुधवार को यौन शोषण करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी चार छात्राओं ने मौखिक रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि मामले में अभी पीड़ित छात्रा का सीआरपीसी की धारा-164 के तहत अदालत में बयान दर्ज नहीं हो पाया है। बयान दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। मिश्रा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, कृषि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के.गुप्ता ने कहा कि एक छात्रा ने उनके समक्ष पेश होकर शिक्षक प्रशांत यादव की शिकायत की थी, जिसे निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने कहा ‘‘मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं।’’
Latest Uttar Pradesh News