लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले अखिलेश और राहुल ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस मौके पर यूपी कांग्रेस के चीफ राज बब्बर और वरिष्ठ कांग्रसी नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन गंगा और यमुना का मिलन है और इससे यूपी में प्रगति की सरस्वती बहेगी। उन्होंने कहा कि मेरी और अखिलेश की पर्सनल रिलेशनशिप है, मुझे खुशी है कि कांग्रेस और एसपी में गठबंधन हुआ। '27 साल यूपी बेहाल' के बारे में जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि अखिलेश यादव अच्छे लड़के हैं, वह अच्छा काम काम कर रहे हैं पर उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। राहुल ने कहा कि हम क्रोध की राजनीति को रोकना चाहते हैं इसलिए यह गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यूपी के डीएनए में क्रोध नहीं बल्कि प्रेम है।
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से दुख देने वालों को जनता जवाब देगी।' अखिलेश ने कहा कि सोचिए यदि साइकिल और हाथ साथ हो तो विकास कितनी तेजी से होगा। अपने और राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम दो पहिये हैं और उम्र में भी ज्यादा फासला नहीं है, और इसमें विकास का पहिया भी है और खुशहाली का भी।
पढ़ें, इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
- यहां गंगा और यमुना का मिलन हो रहा है। इससे यूपी में प्रगति की सरस्वती बहेगी: राहुल गांधी
- सोचिए साइकल और हाथ का साथ हो तो विकास कितनी तेजी से होगा: अखिलेश यादव
- नोटबंदी से दुख देने वालों को जनता जवाब देगी: अखिलेश यादव
- किसी ने अच्छे दिन देखें हो तो बताए: अखिलेश यादव
- हम क्रोध की राजनीति को रोकना चाहते हैं, इसलिए यह गठबंधन किया है: राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने लोकसभा में गठबंधन के सवाल पर कुछ भी बताने से इनकार किया।
- अखिलेश जी की नीयत सही है मोदी जी की नीयत साफ नहीं है: राहुल गांधी
- किसानों और गरीबों की मदद करने के मसले पर मैं और अखिलेश पूरी तरह साथ हैं: राहुल गांधी
- अखिलेश जी की नीयत सही है मोदी जी की नीयत साफ नहीं है: राहुल गांधी
- हमारा काम बोलता है, मैं अपने काम को आपके सामने रख तो रहा हूं: अखिलेश यादव
Latest Uttar Pradesh News