नोएडा. देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में जल्द ही 10 नए थानों और 2 नई चौकियों की स्थापना की जाएगी। दरअसल जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में ये फैसला लिया गया है।
नए थानों और चौकियों के अलावा गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था और कर्मचारियों के रहने के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक/महिला बैरक के निर्माण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
ये होंगे गौतमबुद्धनगर के 10 नए थाने
- नोएडा फेस-1 थाने के लिए 1 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है।
- सेक्टर- 142 के लिए 4300 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की जा चुकी है।
- सेक्टर-63 के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
- ओखला बैराज के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
- सेक्टर-115 के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
- सेक्टर-106 के लिए भूमि आवंटन शीघ्र प्रस्तावित है।
- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18/6डी के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-29 के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-25ए के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
- दयानतपुर में भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण के स्तर पर प्रस्तावित।
2 नई पुलिस चौकियां भी बनेंगी
- पुलिस चौकी रन्हेरा
- पुलिस चौकी झुप्पा
Latest Uttar Pradesh News