A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश टीचर्स डे 2018: योगी सरकार ने 18 यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को दिया यह 'बड़ा तोहफा'

टीचर्स डे 2018: योगी सरकार ने 18 यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को दिया यह 'बड़ा तोहफा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया।

<p>उत्तर प्रदेश के...- India TV Hindi उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 18 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और समकक्ष कर्मचारियों को शिक्षक दिवस का तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग का वेतन लाभ देने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों व समकक्ष कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 को आधार मानकर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का लाभ दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि यह योजना कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, कुलपति और प्रति कुलपति के पदों पर लागू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वेतन पुनरीक्षण योजना लागू होने के फलस्वरूप आने वाला अतिरिक्त व्यय भार का 50 फीसदी वहन राज्य सरकार अपने स्रोतों से करेगी।

प्रवक्ता के अनुसार इस फैसले से शिक्षकों के वेतन में 15 हजार रुपये से 35 हजार रुपये के बीच हर महीने बढोतरी हो जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News