लखनऊ स्कूल केस की बड़ी मिस्ट्री: आरोपी लड़की के पिता ने कहा, स्कूल प्रिंसिपल की बहू ने मेरी बेटी के बाल क्यों काटे?
स्कूल में पहली क्लास के बच्चे ऋतिक पर चाकू से हमले के मामले में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। इस मामले में पुलिस ने जिस बच्ची से पूछताछ की है उस बच्ची के पिता ने जो बातें कही हैं वो वाकई हैरान करने वाली हैं...
लखनऊ: स्कूल में पहली क्लास के बच्चे ऋतिक पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की को बाराबंकी नारी निकेतन भेजा है। वहीं ब्राइटलैंड स्कूल के प्रिंसिपल को जमानत मिल गई है। बता दें कि पुलिस ने आज आरोपी छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया था। पुलिस ने केस से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को स्कूल के बाथरूम से चाकू, लाल दुपट्टा और ऋतिक का जूता मिला है। खास बात ये है कि ये चाकू टॉयलेट सीट के अंदर छुपा हुआ था।
जिस लड़की पर शक, उसके पिता का बयान
वहीं, इस मामले में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। इस मामले में पुलिस जिस बच्ची से पूछताछ कर रही है उस बच्ची के पिता से हमारे चैनल इंडिया टीवी की रिपोर्टर रुचि कुमार ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस बातचीत में लड़की के पिता ने जो बातें कही हैं वो वाकई हैरान करने वाली हैं। पिता ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बेटी के बाल काटे थे। लड़की के पिता ने बताया कि कल यानी बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल और उनकी बहू आई और करीब पौने बारह बजे उनकी बेटी के बाल काटकर ले गई। इसके बाद फोरेंसिक वाले आए और वो भी बाल काटकर ले गए।
लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में पढ़ने वाले जिस छात्र पर हमला हुआ आज उससे मिलने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर योगी ने छात्र से मुलाक़ात की और उसका हाल जाना। उधर पुलिस का कहना है कि मासूम पर जानलेवा हमले के इस केस को उसने सुलझा लिया है।
घायल मासूम से जब पूछताछ हुई तो उसकी निशानदेही पर स्कूल की ही छठी क्लास की एक बच्ची से पूछताछ हुई। पुलिस का कहना है कि लखनऊ स्कूल में एक मासूम पर जानलेवा हमले के इस केस को उसने सुलझा लिया है। दावा ये है कि आरोपी लड़की पहले से भी बेमतलब झगड़ा किया करती थी। लड़की के खिलाफ शिकायत के बावजूद स्कूल के प्रिंसिपल ने एक्शन नहीं लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़की से पूछताछ हुई है। जिस चाकू से हमला किया गया वो घर में सब्जी काटने वाला चाकू है और बच्चे पर हमला प्रेयर के दौरान किया गया था।
'वो' प्रेयर में थी तो किसने किया हमला?
हालांकि पुलिस के सामने आरोपी लड़की के बयान ने पूरी घटना की गुत्थी उलझा कर रख दी है। इस केस में रहस्य इसलिए भी है क्योंकि पुलिस की थ्योरी और आरोपी लड़की के बयानों में फर्क नजर आ रहा है...
पुलिस कह रही है कि घायल बच्चे के पास आरोपी लड़की के बाल मिले, लड़की का कहना है कि वो तो स्कूल के प्रेयर में शामिल थी।
पुलिस ने कहा कि बाथरूम में भी लड़की के बाल मिले हैं, लड़की का कहना है कि वो प्रेयर के बाद सीधे कंप्यूटर रूम चली गई थी।
पुलिस कह रही है कि बच्ची बार-बार हाथ पोछती हुई दिख रही है, लड़की ने कहा कि प्रेयर में उसके आगे और पीछे जो बच्चे थे, उनसे पूछताछ की जा सकती है।
लखनऊ में ऋतिक की दुश्मन 'दीदी' कौन?
लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छह साल के मासूम छात्र ऋतिक को चाकू मारने की खबर जितनी दर्दनाक है उससे भी बड़ी ट्रेजेडी ये है कि जानलेवा हमले का आरोप स्कूल में ही पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा पर लगा है। मासूम ऋतिक ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक असेम्बली के वक्त कोई दीदी उसे टॉयलेट की तरफ अपने साथ ले गई थी। उसने उस दीदी का हुलिया भी बताया। पुलिस ने बच्चे से मिली जानकारी के आधार पर स्केच बनवाय़ा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले इन दोनों के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। स्केच और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी लड़की तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस का कहना है कि स्कूल में छुट्टी कराने के लिए ही लड़की ने ये हमला किया था।
लेकिन दोनों तरफ के दावे पर गौर करे तो सवाल उठता है कि क्या हमलावर लड़की ने सिर्फ स्कूल में छुट्टी के लिए वारदात को अंजाम दिया? उसने ऋतिक पर ही चाकू से जानलेवा हमला क्यों किया... और अगर लड़की प्रेयर के दौरान मौजूद थी तो रितिक पर हमला करने वाली दीदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है?
लखनऊ स्कूल केस की बड़ी मिस्ट्री
पुलिस का कहना है कि जो स्केच बनवाया गया है, उसे घायल ऋतिक ने पहचाना था। पुलिस उस छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद अभिभावक गुस्से में हैं और उन्होंने आज स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला?
स्कूल में पहली क्लास के छात्र पर हमले की ये वारदात मंगलवार की है। मंगलवार की सुबह 10 बजे ऋतिक रोज की तरह अपने स्कूल पहुंचा था। ऋतिक के पिता ने उसे सुबह साढे नौ -पौने दस बजे के करीब स्कूल में ड्रॉप किया था। ऋतिक की क्लास स्कूल की दूसरी मंजिल पर है। सुबह की प्रेयर और एसेंबली प्रार्थना के बाद जब सभी बच्चे अपनी-अपनी क्लास में पहुंच गए लेकिन ऋतिक क्लास में नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि जब स्कूल के डिस्पिलिन इंचार्ज सेकेंड फ्लोर पर घूम रहे थे तो उन्हें टॉयलेट का दरवाजा खटखटाने की आवाज़ सुनाई दी। जब वो वहां पहुंचे तो टॉयलेट का दरवाजा बाहर से बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो खून से लथपथ ऋतिक वहां पड़ा था। उसके चेहरे पर कनपटी से लेकर नीचे तक और पेट पर चाकू से वार किए गए थे और खून बह रहा था।
देखिए वीडियो-