A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश SP: लिस्ट जारी होने के तीन घंटे के अंदर कटे तीन उम्मीदवारों के टिकट

SP: लिस्ट जारी होने के तीन घंटे के अंदर कटे तीन उम्मीदवारों के टिकट

समाजवादी पार्टी की तरफ से आज 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई लेकिन लिस्ट जारी होने के तीन घंटे के अंदर ही तीन उम्मीदवारों के टिकट काट दिये गये।

Akhilesh Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Akhilesh Yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की तरफ से आज 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई लेकिन लिस्ट जारी होने के तीन घंटे के अंदर ही तीन उम्मीदवारों के टिकट काट दिये गये। एक सीट पर उम्मीदवार का नाम बदल दिया गया है। बरेली सदर से अनिल शर्मा और बरेली कैंट से जफर बेग का टिकट काट दिया गया है। बिजनौर की नगीना सीट से जसवीर सिंह की जगह मनोज कुमार पारस को उम्मीदवार बनाया गया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

आपको बता दें कि कि कांग्रेस से गठबंधन का इंतज़ार किये बिना अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में मुलायम और शिवपाल के 12 करीबियों के नाम काट दिए गए। इस लिस्ट में शिवपाल यादव, आजम खान और उनके बेटे का भी नाम है। वहीं अतीक अहमद को झटका लगा है।

इन्हें भी पढ़ें:

अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव को उनकी पारम्परिक सीट जसवंतनगर से सीट से टिकट दिया है। लेकिन इटावा, मैनपुरी, एटा, कासगंज और औरैया जैसे यादव बहुल छह जिलों में मुलायम-शिवापल के करीबी बारह लोगों को टिकट नहीं मिला है। जबकि आजम खान, उनके बेटे और नरेश अग्रवाल के बेटे को टिकट दिया गया है। एक सौ इक्यानबे उम्मीदवारों में से 51 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

Latest Uttar Pradesh News