अमेठी-रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी ने क्या किया अनुरोध, पढ़ें पूरा खत
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता के नाम चुनाव से ठीक पहले चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। इसमें अमेठी
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता के नाम चुनाव से ठीक पहले चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। इसमें अमेठी और रायबरेली न आ पाने पर दुख जताया है और लोगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
क्या लिखा है चिट्ठी में-
इस चिट्ठी में सोनिया गांधी ने लिखा है कि मैं आपके बीच इन चुनावों में उपस्थित नहीं हो पा रही हूं जिसका मुझे दुख है अमेठी और रायबरेली मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है और आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसका श्रेय अमेठी और रायबरेली कर लोगों को है क्योंकि आप से हमारे एक विशेष रिश्ता है और मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रही है।
सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मुझे यह देखकर दुख होता है यह सरकार जानबूझकर आप लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों से दूर रखने की कोशिश कर रही है और लिखा है कि आपको भी बताइए क्या आपने ऐसी सरकार देखी है जो अपने ही लोगों को कमजोर करें और अपने ही लोगों खिलाफ काम करें और दुर्भाग्य नरेंद्र मोदी सरकार ऐसे ही कर रही है। चिट्ठी में सोनिया गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी की सरकार चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है जिसकी कीमत हमारे गरीब भाई-बहन चुका रहे हैं।
Also read:
- समाजवादी पार्टी का संकट एक सुनियोजित नाटक था: अमर सिंह
- ‘गुजरात के गधों’ के बार में एक फिर बोले अखिलेश, जानिए क्या कहा
उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर कहा है कि आज के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। सन 2014 में भारत की जनता ने और खासतौर उत्तर प्रदेश ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को बहुत कुछ दिया था लेकिन बीजेपी ने अच्छे दिन का वादा करके आम जनता के पास जो कुछ था उसको भी छीन लिया आप की जमीन नौकरी और खून पसीने की कमाई छीन ली गई।
पढ़िए पूरी चिट्ठी-
सोनिया गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं आज पूरा देश इन के कुशासन से ग्रस्त है। किसानों को भयंकर नुकसान हो रहा है, युवा रोजगार की तलाश में हैं और महिलाएं दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। छोटे दुकानदारों को भी दुकान बंद करने की नौबत आ गई है। उन्होंने अपने लेटर में दलित और आकलित का ज़िक्र करते हुए कहां है कि हमारे दलित और आकलित के भाई-बहन निराशा के माहौल में जी रहे हैं और एक बार फिर पूरे देश की निगाहें आपके ऊपर टिकी हैं।
सबसे अंत में सोनिया गांधी ने स्थिति में अमेठी रायबरेली के लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं ताकि मुझे व्यक्तिगत तौर पर मजबूती मिले जिससे क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सके उन्होंने लोगों से अपना एक-एक वोट कांग्रेस को देने की अपील की है।