लखीमपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए इससे संबंधित चीजों की खरीददारी कर रहे एक शख्स की रास्ते में उस वक्त मौत हो गई जब एक वैन उसकी बाइक से टकरा गई। यह हादसा शनिवार को मितौली-मैगलगंज लिंक रोड पर हुआ।
पीड़ित सुनील कुमार (32) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने कहा कि सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
वैन चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा, लेकिन राहगीरों ने उसके वाहन का पंजीकरण नंबर नोट कर लिया। वैन के मालिक और चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
पिता के शव के साथ अब बेटे का भी अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, शिवपुरी गांव के निवासी सुनील कुमार के पिता राम असरे का निधन शुक्रवार की रात को लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद हुआ।
शनिवार को परिवार के सदस्य शव के दाह संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। सुनील को इस काम में उपयोग की जाने वाली कुछ सामग्रियों को बाहर से खरीदकर लाने को कहा गया था। वह बाजार खरीददारी करने जा ही रहा था कि उसका दुर्घटना से सामना हो गया।
Latest Uttar Pradesh News