लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों में भले ही बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में एक मुस्लिम चेहरे की भी एंट्री हुई है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर और यूपी के अपने मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है।
पढे़ं: यूपी में 'योगी राज' शुरू, आदित्यनाथ ने ली CM पद की शपथ
आपके दिमाग में भी यह सवाल घूम रहा होगा कि आखिर यह मोहसिन रजा हैं कौन? आइए, आपका परिचय मोहसिन रजा से करवाते हैं:
- मोहसिन रजा 2013 से राजनीति में सक्रिय हैं और 2014 में बीजेपी के समर्थन में पोस्टर लगाने की वजह से उन्हें अचानक काफी चर्चा मिली।
- भारतीय जनता पार्टी ने मोहसिन को उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता बनाया था।
- मोहसिन तीन राज्यों की ओर से कई रणजी मैच भी खेल चुके हैं।
- मोहसिन रजा योगी सरकार में दूसरे ऐसे मंत्री हैं जो क्रिकेटर रह चुके हैं। इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
- मोहसिन ने जुबली इंटर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था।
- मोहसिन अभी उत्तर प्रदेश के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें अब 6 महीने के भीतर किसी भी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा।
- मोहसिन के भाई अर्शी रजा स्थानीय कांग्रेस नेता हैं हालांकि मोहसिन का कहना है कि वे दोनों एक दूसरे के लिए 'मरने को भी तैयार' रहते हैं और घर पर राजनीति के बारे में बात नहीं करते।
Latest Uttar Pradesh News