कन्नौज (उत्तर प्रदेश): कन्नौज में गांजे की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मियागंज का है। यहां एक सब्जी बेचने वाले ने पीड़ित परिवार को मेथी बताकर गांजे की पत्तियां बेच दीं और पीड़ित परिवार ने उसकी सब्जी बनाकर खा भी ली।
उन्होंने आलू-मेथी (जो असल में गांजा था) की सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के सभी लोगों को चक्कर आने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज कराया। फिलहाल, सभी की तबीयत स्थिर है।
अस्पताल में होश आने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सब्जी बेचने वाले से संपर्क किया और पूछा कि उसने मेथी की जगह क्या दिया था, तो सब्जी बेचने वाले ने बताया कि उसने मजाक के इरादे से उन्हें गांजा दे दिया था। ऐसे में अब पुलिस ने सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांजे की पत्तियां और आलू-गांजे की सब्जी भी बरामद कर ली है।
Latest Uttar Pradesh News