A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश 'खून से भरा दामन तुम्हारा.... नहीं चाहिए साथ तुम्हारा', लखीमपुर के रास्ते में सिख समाज ने लगाए प्रियंका के खिलाफ होर्डिंग

'खून से भरा दामन तुम्हारा.... नहीं चाहिए साथ तुम्हारा', लखीमपुर के रास्ते में सिख समाज ने लगाए प्रियंका के खिलाफ होर्डिंग

कुछ होर्डिंग पर दसमेश सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत का नाम लिखा हुआ है और कुछ के ऊपर सरदार परमिंदर सिंह का नाम है। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक समाज के पदाधिकारियों ने ये होर्डिंग लगाए हैं।

Sikh Community puts big poster hoardings against Priyanka Gandhi Vadra on Lakhimpur Way 'खून से भरा - India TV Hindi Image Source : INDIA TV 'खून से भरा दामन तुम्हारा.... नहीं चाहिए साथ तुम्हारा', लखीमपुर के रास्ते में सिख समाज ने लगाए प्रियंका के खिलाफ

लखीमपुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी का दौरा करने जा रही हैं लेकिन उनके दौरे के विरोध में लखीमपुर के रास्ते में सिख समाज के लोगों ने कई ऐसे होर्डिंग लगाए हैं जिनपर 1984 के सिख दंगों से जोड़कर नारे लिखे हुए हैं। होर्डिंग में लिखा हुआ है, "नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, खून से भरा है दामन तुम्हारा, तुम क्या दोगे साथ हमारा, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा।"

कुछ होर्डिंग पर यह भी लिखा हुआ है, "नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, 1984 में सिखों के नर संहार के जिम्मेदार आज सिखों के जख्मों में नमक न डालें।" कुछ होर्डिंग पर दसमेश सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत का नाम लिखा हुआ है और कुछ के ऊपर सरदार परमिंदर सिंह का नाम है। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक समाज के पदाधिकारियों ने ये होर्डिंग लगाए हैं।

मृतकों के लिए आज की जाएगी अंतिम अरदास
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए आज ‘अंतिम अरदास’ की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे। जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया जा रहा है।

हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रियंका गांधी अंतिम अरदास में हिस्सा लेंगी। उनके अलावा RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी के भी यहां पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। यहां 'अंतिम अरदास' के लिए विभिन्न राज्यों के किसान पहुंचने लगे हैं। सामूहिक अंतिम प्रार्थना में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। अंतिम प्रार्थना के लिए राकेश टिकैत सहित किसान नेताओं के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है। 

Latest Uttar Pradesh News