A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी में नहीं थम रहा अपराध, चाकू और फावड़े से प्रहार कर दुकानदार की कर दी गई हत्या

यूपी में नहीं थम रहा अपराध, चाकू और फावड़े से प्रहार कर दुकानदार की कर दी गई हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कस्बा अमीनगर सराय में एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की चाकू और फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई है । 

killed- India TV Hindi Image Source : INDIA TV यूपी में नहीं थम रहा अपराथ

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कस्बा अमीनगर सराय में एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की चाकू और फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई है । पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि मरने वाले दुकानदार की पहचान भंवर सिंह यादव (75) के रूप में की गयी है । यादव ने सिंचाई विभाग से रिटायर होने के बाद कस्बा अमीनगर सराय में किराने की दुकान खोल रखी थी।

पांडेय ने बताया कि फिलहाल भंवर सिंह परिवार के साथ महावीर कालोनी, मेरठ में रहते थे और भंवर सिंह प्रतिदिन मेरठ से अपने किराना स्टोर पर आते थे । उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लहूलुहान हालत में भंवर सिंह का शव उनकी दुकान पर मिला । उन्होंने बताया कि पुलिस ने खून से सने फावड़े और चाकू कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है । पांडेय ने बताया कि मृतक के पोते सार्थक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । 

Latest Uttar Pradesh News