A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश शिवपाल यादव ने लिया यू-टर्न, कहा नयी पार्टी बनाने की बात नहीं की

शिवपाल यादव ने लिया यू-टर्न, कहा नयी पार्टी बनाने की बात नहीं की

सपा के नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नयी पार्टी बनाने के अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात की ही नही थी। उन्होंने कहा कि नयी

Shivpal Yadav- India TV Hindi Shivpal Yadav

सपा के नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नयी पार्टी बनाने के अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात की ही नही थी। उन्होंने कहा कि नयी पार्टी बनाने के बारे में 11 मार्च को नतीजे आने पर समीक्षा होगी और बड़े नेताओं से बात करने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। 

ग़ौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने नई पार्टी बना ली है और संगठन को मज़बूत करने में लगे हैं। उन्होंने कहा था कि वो अब नई पार्टी के लिये काम कर रहे हैं और 11 मार्च को नतीजे आने के बाद समीक्षा बैठक बुलाकर संगठन को आगे बढ़ायेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि इटावा में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके लिये प्रचार नहीं कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि जबसे वो प्रचार के लिये आये हैं तब से एक भी कांग्रेस के कार्यकर्ता या नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में कलह के दौरान शिवपाल अखिलेश के निशाने पर थे। वह जसवंत नगर से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Latest Uttar Pradesh News