A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: SDM ने गार्ड से राइफल लेकर खुद को मारी गोली, एक फोन आने के बाद से थे परेशान!

उत्तर प्रदेश: SDM ने गार्ड से राइफल लेकर खुद को मारी गोली, एक फोन आने के बाद से थे परेशान!

उत्तर प्रदेश में एक एसडीएम ने अपने गार्ड की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

SDM shoots himself with guard's gun in Uttar Pradesh- India TV Hindi SDM shoots himself with guard's gun in Uttar Pradesh

ललितपुर: उत्तर प्रदेश में एक एसडीएम ने अपने गार्ड की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूबे के ललितपुर जिले की मड़ौरा तहसील में तैनात उपजिलधिकारी (SDM) ने खुद को गोली मार ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रविवार में दिन के करीब साढ़े तीन बजे की है। एसडीएम ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के कार्यक्रम से लौटने के बाद आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से वापस लौटने के बाद उनकी किसी से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद वह बेचैन दिख रहे थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले एसडीएम हेमंत कुमार मड़ौरा तहसील में तैनात थे और रविवार को करीब साढ़े तीन बजे दोपहर में उमा भारती के कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने सरकारी आवास में सुरक्षाकर्मी (होमगार्ड) की सरकारी राइफल देखने के बहाने कमरे में ले गए और उसी से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीएम ने गार्ड से ही राइफल चलाना भी सीखा था। 

ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एसडीएम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘हेमंत सर ने जिस कमरे में आत्महत्या की है, उसे सील कर दिया गया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसडीएम के आत्महत्या कर लेने के क्या कारण हो सकते हैं, इस पर मंथन किया जा रहा है।’

वीडियो: एसडीएम हेमंत कुमार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Latest Uttar Pradesh News