लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से मौलाना ख़ालिद राशिद फ़िरंगी महली ने सर्व धर्म की बैठक कर सरकार से धार्मिक संस्थान खोलने की इजाज़त देने की मांग की। सर्व धर्म की बैठक में सरकार से मांग की गई है कि सुरक्षा के उपाय की ज़िम्मेदारी धार्मिक संस्थानों को देने के साथ कुछ ज़रूरी शर्तों के साथ धार्मिक संस्थान खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
धार्मिक लीडरों का कहना था कि 21 मार्च से ही लॉकडाउन की वजह से इबादगाहें बंद हैं। अब जबकि लॉकडाउन 4 खत्म होनेवाला है और कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और सरकार की ओर से लॉकडाउन की शर्तों में ढील देकर बाजार, दफ्तर, दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है इसलिए इबादतगाहों को भी खोलने की इजाजत दी जाए।
इन धार्मिक नेताओं का कहना है कि इस सिलसिले में सरकार की जो शर्तें होंगी उसका पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी और इबादत को छोड़कर किसी तरह का जलसा या प्रोग्राम बगैर सरकार की इजाजत के नहीं किया जाएगा।
Latest Uttar Pradesh News