A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बसपा पर समाजवादी पार्टी का पलटवार, मायावती को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बसपा पर समाजवादी पार्टी का पलटवार, मायावती को लेकर कह दी ये बड़ी बात

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां 'भाषा' से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि बसपा प्रमुख भले ही सपा को बुरा-भला कह रही हों, लेकिन जनता उनकी असलियत जानती है। 

maya akhilesh- India TV Hindi Image Source : PTI जनता जानती है बसपा की असलियत, उपचुनाव में सिखायेगी सबक : सपा 

लखनऊ। सपा ने लोकसभा चुनाव में आपसी गठबंधन की नाकामी के बाद बसपा प्रमुख मायावती के तल्ख बयानों पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि जनता बसपा की असलियत जानती है और उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव में वह उसे जवाब देगी।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां 'भाषा' से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि बसपा प्रमुख भले ही सपा को बुरा-भला कह रही हों, लेकिन जनता उनकी असलियत जानती है। बसपा प्रमुख के बयानों पर सपा अध्यक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव में जनता बसपा को जवाब देगी। चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और सपा बसपा समेत सभी विरोधियों के खिलाफ पूरी तैयारी से लड़ेगी।

फ्लॉप साबित हुआ था सपा-बसपा का गठबंधन!

गौरतलब है कि सपा और बसपा ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव आपसी गठबंधन करके लड़ा था। हालांकि इस गठजोड़ को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल सकी थी। बसपा को 10 और सपा को पांच सीटें मिली थीं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

बहरहाल, मायावती ने पिछले दिनों बसपा की एक बैठक में सपा से गठबंधन को नुकसानदेह बताते हुए इसे खत्म कर दिया था और भविष्य में सभी चुनाव अपने बलबूते लड़ने का एलान किया था।

इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 11 विधायक सांसद बन गये हैं। इनमें से आठ विधायक भाजपा और एक-एक विधायक सपा और बसपा के हैं। इन सीटों में रामपुर, टूंडला, इगलास, गंगोह, जलालपुर, जैदपुर, बलहा, लखनऊ कैंट, गोविंद नगर, प्रतापगढ़ और मानिकपुर शामिल हैं। इन सीटों पर उपचुनाव होना है। हालांकि उसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। 

Latest Uttar Pradesh News